Showing posts with label उषा USHA (बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर). Show all posts
Showing posts with label उषा USHA (बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर). Show all posts

Monday, August 22, 2022

उषा USHA (बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर)

      उषा

बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.कविता‘उषा’ के कवि का नाम बताएँ|

(1) कुवंरनारायण

(2) रघुवीरसहाय

(3) शमशेरबहादुर सिंह

(4) आलोक धन्वा

प्रश्न2. प्रात नभ की तुलना किससे की गई है?

(1) चौका

(2) सिल

(3) स्लेट

(4) नीलाशंख

प्रश्न3. कविता में किन उपमानों का प्रयोग किया गया है?

(1) शहरी

(2) ग्रामीण

(3) महानगरीय

(4) विदेशी

प्रश्न4. प्रातःकालीन आकाश में होने वाले सूर्योदय का कैसा चित्रण किया गया है?

(1) स्थिर

(2) गतिशील

(3) जड़

(4) नीरस

प्रश्न5. ‘चौका’ किस प्रकार का शब्द है?

(1) तत्सम

(2) देशज

(3) विदेशी

(4) तद्भव

प्रश्न6. नीले रंग के प्रातःकालीन आकाश को कहा गया है|

(1) राख सेलीपा हुआ चौका

(2) पेंट पुती दीवाल

(3) मिट्टी लगी फर्श

(4) साफ सुथरा फर्श

प्रश्न7. ‘गौर’शब्द निम्नलिखित में से क्या है?

(1) देशज

(2) तद्भव

(3) तत्सम

(4) ग्रामीण

प्रश्न8. ‘उषा’कविता चित्रण है?

(1) शहरी वर्ग का

(2) ग्रामीण वर्ग का

(3) कुलीन वर्ग का

(4) सम्पन्न वर्ग का